Carmel Convent Sr. Secondary School
B.H.E.L. , Govindpura P.O , Bhopal
All News     Latest News
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता 2025-26
24-Apr- 2025
सुंदर लिखावट आपके व्यक्तित्व और कार्य को  दर्शाती है अतः बच्चों को सुंदर लिखावट के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिवर्ष हमारे विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी दिनांक 16/4/25 को कक्षा 1 से 5 तक की छात्राओं के लिए सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी बच्चों ने अनिवार्य रूप से भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया । निर्णायक गण द्वारा परिणाम के मापदंड  शुद्धता, स्वच्छता एवं अक्षरों की सुंदर बनावट को ध्यान रखते हुए परिणाम घोषित किए गए।